संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खेड़ी तलवाना -वीरभूमि ओर ऐतिहासिक नींव

चित्र
पिछले कुछ दिनों से जब मैने महेन्दरगढ़ का इतिहास पढ़ा और जानने की इच्छा हुई तो कुछ ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये जो जान कर मेरी आँखे खुली रह गई । असल मे मेरी इच्छा मेरे गांव के इतिहास को जानने की थी मैने काफ़ी कुछ पढ़ा था मेरे गाँव के बारे मे इस के इतिहास के विषय मे जितना मै या गांव के लोग आमतौर पर जानते हैँ यहाँ मैं ज्यादा नहीं लिख पाया विस्तार से आप अगले लेख पढ़ कर समझ पाएंगे। जहाँ तक लोग जानते हैं तंवरा वटी से आये 2राजपूत सरदारों ने खुडाना और खेड़ी गांव बसाये थे. कहा जाता है की खुडाना को पहाड़ की खोद मे बसाया गया था और खुडाना बसाने वाले सरदार खेड़ी वाले तंवर सरदार के बड़े भाई या चाचा कुछ थे क्योंकि वो आयु मे खेड़ी वालों से बड़े थे आज भी खुडाना गांव को बड़े का दर्जा खेड़ी गांव की तरफ से मिला है. खुडाना मे माता चिलाय या कहें की शीतला माता जी का भी मंदिर है जो प्राचीन है और तंवर वंश से जुडा है। तंवर या जाटू  राजपूत जाती समुदाय का ही एक गौत्र है और खेड़ी तलवाना गांव राजपूतों ने ही बसाया हुआ है। आधुनिक खेड़ी की नीव करीब 700साल पहले पड़ी थी जब राजस्थान से आये राजपूतों ने इसे बसाया था.।लेकिन इसका ...