खेड़ी तलवाना हरियाणा
Kheri talwana:
सबसे तेज गति से विकसित होता गांव:
जहां का युवा है, राजनीति से दूर और जागरूक।
जहां हर युवक है गांव के विकास के प्रती समर्पित।
जहां युवा हर हफ्ते इक्कठा होकर लेते हैं। ग्राम विकास हेतु कार्य करने की सपथ।
जहां रोज सुबह स्वास्थ रक्षा हेतु और आर्मी में भर्ती हेतु दोडता है युवा।
विकास की ओर तेज गति से बढ़ता गांव बन रहा है खेड़ी
#वीर सैनिकों की भूमि
#वीर भूमि खेड़ी तलवाना।
जहां के सैनिकों के बलिदानों का गवाह है हर युद्ध। बरसों से सबसे ज्यादा सैनिक देने वाला गांव है खेड़ी तलवाना। वीर राजपुत योद्धाओं की रण गाथाओं से भरा है जिसका इतिहास।
#खेड़ी तलवाना गांव है सैनिकों की वीरता के लिए मशहूर।
#खेड़ी तलवाना : जहां माताएं अपने बच्चों को देता हैं देश धर्म पर मर मिटने की सीक्षाएं।
1.पावर हाउस, पेट्रोल पंप,बड़े तालाब
2. बैंक
3. पानी की डिग बूस्टिंग हाउस अच्छे पेयजल की आपूर्ति नहरी और कुओं द्वारा।
4. चंडीगढ , जयपुर से कनेक्टिविटी कदमों में। नेशनल हाइवे।
5. फूल मोबाइल नेटवर्क।
6. शांत वातावर्ण कोई उधोगीकरण नहीं।
7. गणपति युवा क्लब और ग्रामीण पेड़ पोधो के विकास हेतु प्रतिबद्ध, लगातार हराभरा बनाने में योगदान दे रहे हैं।
8. सरकारी सेकेंडरी स्कूल।
9. महिला कालेज मात्र 7km के दायरे में।
10. 10km के दायरे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी।
11. पोस्ट ऑफिस।
12. रेलवे स्टेशन नियर बाय 10km में।
13.150से ज्यादा पर्यटक सथल 30km में जैसे, बागेश्वर धाम बघोत, ढोसी पहाड़, बाबाभोला गिरि कुटिया आश्रम, आदि बहुत कुछ।
14. चार बडी धर्मसालाएं, रुकने की व्यवस्था।
15. ओल्ड हैरिटेज और पर्यटक सथल विकसीत करने पर ग्रामीण प्रयास रत।
16.सबसे ज्यादा सैनिक होने और विक्ट्री क्रास तथा सेना वीर , महावीर चक्र तथा विभिन्न 🏅 प्राप्त वीरों की याद में मेमोरियल स्मारक विस्तार विचाराधीन। काम होना है।
16. दादरी नारनौल, कनीना महेन्दगढ़ का अच्छी स्थिती में लिंक रोड और राज्य हाइवे।
17.2. गैस एजेंसी नियर 5km।
18. मेडिकल डिस्पेंसरी,और आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी ।
19. लड़कियों के लिए अलग से मिडल सकूल।
20.विकासीत्त होते 2बस अड्डे।
21. हवाई ग्राउंड और 2बड़े खेल के मैदान। जिसमें एक सटेडियम रूप में फुटबाल हेतु तैयार।
कराटे , फुटबाल, योगा आदि के नेशनल लेवल कोच उपलब्ध।
22. राज्य सत्र पर सम्मानित अध्यापक गांव में उपलब्ध कोचिंग की सुविधा।
:विकास तंवर खेड़ी
23. करनी सेना हरियाणा प्रकृति और ग्राम विकास ,यूवा क्लब खेड़ी ग्राम विकास, गणपति युवा क्लब पोधा रोपण और आत्मनिर्भर कृषि उत्पादित ग्राम विकास, जीव संरक्षण, बाबा भोला गिरि क्लब ग्राम विकास, हिंदू युवा संगठन संगठित समाज और ग्राम विकास, गोल्डन 🌟 क्लब फुटबाल और खेल, योग क्लब स्वास्थ, युवा पंचायत ग्राम विकास कार्यों और मनदीप सिंह सरपंच प्रतिनिधि ग्राम में बच्चों हेतु लाइब्रेरी बनवाने और अन्य ग्राम विकास कार्योँके लिए प्रयासरत है।
#kheri talwana
#केडी तलबाना
#kheri
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें