बीर बभूटी
बीर भबुटी बीर भबुटी ।
लाल मखमली ,निरमल तन काया
जैसे बर्फ से नहा कोई आया
आठ पैर, ओर तेज गति
किट न सुंदर ऐसा बनाया
पहली बारिश मौसम की अभी
सुभ देखना इसका कहते सभी
कुछ कहते लक्ष्मी अवतारी
लाल वस्त्र धारी हितकारी।
किट ऐसा न हानि करे जन को
दृश्य जिसका हर्षाये मन को
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें