पेड़ों को बचाना हो हमारा ध्येय

वृक्ष बचाने से तात्पर्य अपना जीवन बचाने से है।पौधे ओर पेड़ हमारे लिए प्रकृति का उपहार हैं।उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है।पेडों की देखभाल सुरक्षया और नए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है।वर्षा आक्सीजन, फल ,छाया ,भूमि कटाव भूकंप से रक्षl ओर जाने कितने लाभ इनसे हमें मिलते हैं।जिनके प्रति हम बिल्कुल कम जागरूक हैं और उनके बचाव में बहुत कम कदम उठाते हैं जबकि ये इंसान ओर अन्य जानवरों की तुलना में ज्यादा लाभप्रद ओर उपयोगी हैं हम इन पेड़ पौधों पर निर्भर हैं लेकिन इनको बदले में इन्हे कुछ नहीं देते जो बिल्कुल गलत है।हमने इनकी सुरक्षा और नए पेड़ लगाने हेतु अपने छेत्र में पहल की है।आसा करते हैं आप भी इसमें अपनी रुचि दिखाएं।क्योंकि इनके प्रति जागरूकता पर्यावरण और पृथ्वी की बचाने हेतु जरूरी है।
धन्यवाद।
 आपका अपना विकास तंवर खेड़ी।
#श्री गणपति युवा क्लब
#वृक्ष सुरक्षा
#श्री गणपति युवा क्लब पेड़ पौधे संरक्षण कार्यक्रम।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खेड़ी तलवाना -वीरभूमि ओर ऐतिहासिक नींव

खेड़ी तलवाना हरियाणा

#मंजिल पाने कि : विकास तंवर खेड़ी