Kheri talwana: सबसे तेज गति से विकसित होता गांव: जहां का युवा है, राजनीति से दूर और जागरूक। जहां हर युवक है गांव के विकास के प्रती समर्पित। जहां युवा हर हफ्ते इक्कठा होकर लेते हैं। ग्राम विकास हेतु कार्य करने की सपथ। जहां रोज सुबह स्वास्थ रक्षा हेतु और आर्मी में भर्ती हेतु दोडता है युवा। विकास की ओर तेज गति से बढ़ता गांव बन रहा है खेड़ी #वीर सैनिकों की भूमि #वीर भूमि खेड़ी तलवाना। जहां के सैनिकों के बलिदानों का गवाह है हर युद्ध। बरसों से सबसे ज्यादा सैनिक देने वाला गांव है खेड़ी तलवाना। वीर राजपुत योद्धाओं की रण गाथाओं से भरा है जिसका इतिहास। #खेड़ी तलवाना गांव है सैनिकों की वीरता के लिए मशहूर। #खेड़ी तलवाना : जहां माताएं अपने बच्चों को देता हैं देश धर्म पर मर मिटने की सीक्षाएं। सुविधाएं 1.पावर हाउस, पेट्रोल पंप,बड़े तालाब 2. बैंक 3. पानी की डिग बूस्टिंग हाउस अच्छे पेयजल की आपूर्ति नहरी और कुओं द्वारा। 4. चंडीगढ , जयपुर से कनेक्टिविटी कदमों में। नेशनल हाइवे। 5. फूल मोबाइल नेटवर्क। 6. शांत वातावर्ण कोई उधोगीकरण नहीं। 7. गणपति युवा क्लब और ग्रामीण...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें